मेष– मानसिक प्रसन्नता में वृद्धि होगी, स्त्री सुख सहयोग मिलेगा, संतान के अधिकार में वृद्धि होगी, आत्म विश्वास मनोबल बना रहेगा.
वृषभ– स्त्री सुख सहयोग मिलेगा, व्यापार में प्रगति होगी, मैत्री संबंध में प्रगाढ़ता आयेगी, वाहन का प्रयोग करते समय सावधानी रखें.
मिथुन– शत्रुओं की पराजय होगी, धार्मिक कार्यों में रूचि बनी रहेगी, संतान का सहयोग रहेगा, परिवर्तन की दिशा में चल रहा प्रयास सफल होगा.
कर्क– निर्माण कार्य में प्रगति होगी, प्रियजनों का मेलजोल बढ़ेगा, क्रोध, आवेश में आकर कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे पछताना पडेÞ, सहयोग की भावना रहेगी.
सिंह– धार्मिक आयोजन पर विचार होगा, पुराना पैसा मिलने का योग है, अनावश्यक कार्यों को टालना हितकर रहेगा, व्यवसाय के क्षेत्र में प्रगति होगी.
कन्या- कार्यक्षेत्र में विलंब से नुकसान हो सकता है, वाणी पर संयम रखें, व्यवहारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी, व्यापारिक कार्यों की समस्या हल होगी.
तुला– सुख सहयोग, मान-सम्मान में वृद्धि होगी, संतान के संबंध में चिन्ता रहेगी, शिक्षा प्रतियोगिता के विषय में चल रहा प्रयास सार्थक होगा.
वृश्चिक- पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी, निजी मामलों में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी, मनोरंजन के कार्य सफल होंगे.
धनु– स्वास्थ्य में गिरावट रह सकती है, समय देखकर कार्य करें, रचनात्मक कार्यों में रूचि रहेगी, नवीन कार्यों में व्यय हो सकता है.
मकर– राजनैतिक लाभ का योग है, शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी, ससुराल पक्ष से लाभ होगा, समय पर सोचे हुये कार्य बनने का योग है.
कुम्भ- आय कम, व्यय अधिक होने से मन चिंतित रहेगा, नवीन कार्य की योजना बनेगी, दूर गये मित्र के सबंध में सुखद समाचार मिलेगा, निजी कार्यों की रूपरेखा बनेगी.
मीन– टाल-मटोल के चलते कामकाज में परेशानी हो सकती है, शत्रुओं से सावधानी रखें, वृद्ध व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, मान-सम्मान मिलेगा.
आज जन्म लिए बालक का फल
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य, सुन्दर, हष्ट-पुष्ट, मधुरभाषी, परिश्रमी, चतुर होगा, अन्याय को कभी सहन नहीं करेगा, विद्या के क्षेत्र में विलंब होगा, उन्नति करेगा, खेलकूद के प्रति लगन रहेगी, माता-पिता का आदर करेगा.
आज का पंचांग
रा.मि. 28 संवत् 2079 पौष कृष्ण एकादशी चन्द्रवासरे रात 10/20, स्वाती नक्षत्रे रातअंत 6/41, अतिगण्ड योगे रात 12/47, वव करणे सू.उ. 6/47, सू.अ. 5/13, चन्द्रचार तुला, पर्व- सफला एकादशी व्रत, शु.रा. 7, 9, 10, 1, 2, 5 अ.रा. 8, 11, 12, 3, 4, 6 शुभांक- 9, 2, 6.
आज जिनका जन्मजिन है उनका आगामी वर्ष
वर्ष के प्रारंभ में राजनैतिक कार्यों में सफलता मिलेगी, नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा, वर्ष के मध्य में तीर्थ यात्रा या धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी, राज सम्मान मिलेगा, प्रभाव में वृद्धि होगी, वर्ष के अन्त में पारिवारिक चिन्ता से मन विचलित रहेगा, कार्यक्षेत्र में आकस्मिक रूकावटें आयेंगी, धन संकट का सामना करना होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को नवीन योजनाओं में वृद्धि होगी, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को राज सम्मान मिलेगा, प्रभाव में वृद्धि होगी, कर्क राशि के व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा करनी होगी, धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी, सिंह राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक परेशनी से मन विचलित रहेगा, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों का साहस बना रहेगा, धनु और मीन राशि के व्यक्ति यात्रा प्रवास के शौकीन होते हैं.
व्यापार भविष्य
पौष कृष्ण एकादशी को स्वाती नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड़, के भाव में गिरावट आयेगी, गेहूं, चावल में तेजी होगी, चांदी के भाव में मंदी का योग है, आज हाजिर मार्केट में बने नीचे के भाव अधिक रहेंगे. भाग्यांक 6139 है.