कानपुर: शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लाल इमली मिल के पास शनिवार को तीन बोरियों में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस के अनुसार, लाल इमली मिल के पास एक गली के निवासियों ने वहां तीन बोरे फेंके हुए देखे, तो पुलिस को सूचना दी। एक बोरे में कमर से नीचे का हिस्सा, जबकि दूसरे में कमर से गर्दन तक का हिस्सा और तीसरे बोरे में सिर का हिस्सा मिला। पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच शुरू की। बोरे में ब्रांडेड कपड़े भी मिले, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कहीं और हत्या कर शव के टुकड़े कर बोरे में भरकर मौके पर फेंक दिया गया है। एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खान ने कहा, प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपियों ने शरीर को टुकड़ों में काट दिया और उन्हें ठिकाने लगाने की कोशिश की। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि मृतक की उम्र 28 से 30 वर्ष प्रतीत हो रही है और शव तीन दिन पुराना है। पुलिस को मामले में प्रेम प्रसंग का भी शक है।