रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के टिकरापारा थान क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे रिंग रोड नंबर वन पर पचपेड़ी नाका से संतोषी नगर जाने वाले सड़क पर बाइक सवार के ऊपर एक कंटेनर पलट गया। जिससे युवक के शरीर का आधा हिस्सा कंटेनर पर दब गया। वो दर्द में तड़पते हुए क्रेन का इंतजार करता रहा। जिससे हाइवे पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकालकर AIIMS अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है
घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। बाइक सवार युवक विक्की राय पिता जगदीश राय उम्र लगभग 24-25 वर्ष तेलीबांधा ब्रिज से संतोषी नगर की तरफ आ रहा था। इस दौरान करीब से एक कंटेनर लोड ट्रेलर गुजर रहा था। ट्रेलर के सामने सवारी बस ने अचानक ब्रेक मार दिया।
जिसके बाद ट्रेलर ने भी ब्रेक मारा तो उसमें लोड कंटेनर बाइक सवार के ऊपर पलट गया। जिससे युवक के शरीर का कमर का निचला हिस्सा बुरी तरह दब गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी वाहन चालक एवं वाहन के खिलाफ टिकरापारा थाने में दो मामलों में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।