0 अंदर कार्रवाई चलती रही, बाहर प्रदर्शन – नारेबाजी डीजे और ढोल ढमाकों के साथ पहुंचे थे प्रदर्शनकारी
ईडी की छापेमारी के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। महापौर के निवास के सामने सुबह से ही हजारों की तादाद में कार्यकर्ता जुटे। वहीं देर रात तक डटे रहे। दिनभर भाजपा, मोदी और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी चलती रही। इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ता महापौर निवास का मुख्य गेट खोलकर घुसने की
कोशिश भी करते रहे। हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें हर बार रोक लिया।
महापौर एजाज ढेबर के निज आवास में ईडी की कार्रवाई की खबर फैलते ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे पहले कुछ ब्लॉक अध्यक्षों और पार्षदों के साथ वहां पहुंच गए। इसके बाद सभी पार्षद, एमआईसी सदस्यों के अलावा सभी वार्डों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ । प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच विधायक विकास उपाध्याय और नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे।
इस दौरान वहां दिनभर ढोल-बाजे के साथ विरोध प्रदर्शन होता रहा। मोदी और भाजपा नेताओं के खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना के तहत कार्रवाई पर नारेबाजी होती रही। सुबह से वहां डटे कार्यकर्ताओं ने महापौर निवास के सामने ही खाना भी बनाया। अंदर कार्रवाई के बीच देर रात तक नेता और कार्यकर्ता वहीं डटे रहे। नारेबाजी के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने दो-तीन बार अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।