Thursday, December 19, 2024

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

  • *मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में होंगे शामिल

*पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद के दूसरे दौर की बैठक में शामिल होने सीएम विष्णुदेव साय पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। आज की बैठक में यूपी-राजस्थान, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। दूसरे दौर की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है।

इस बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेलदेवेंद्र फडणवीस और असम के मुख्यमंत्री मौजूद हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई पार्टी के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई थी। पहले दिन हुई बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर कामयाब बनाने के तारीखे पर चर्चा की गई है।
इस दौरान अभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कहा कि योजनाओं में आवंटित फंड का पूरा इस्तेमाल कर इसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इसके अलावा किसी एक राज्य सरकार द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं को अन्य राज्यों में भी लागू कर करने को लेकर चर्चा की गई।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news