रायपुर : दीवाली से पहले किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा उपहार दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को 1866 करोड़ रूपये का भुगतान किया। जिसमें राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहि शामिल है. हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रूपये का ऑनलाइन अंतरण किया गया है.
बता दें कि सीएम हाउस में भूपेश कैबिनेट की बैठक चल रही है. कैबिनेट की बैठक से पूर्व सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष स्व श्री मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा – स्व मंडावी का सामाजिक क्षेत्र में बड़ा योगदान, एक बहुत अच्छा साथी हमने खोया है.