रायपुर : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र में किए गए शराबबंदी के वादे पर शुरू हुआ सियासी बवाल कहीं थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेशभर में लोगों से राय लेकर घोषणा पत्र तैयार करने वाले स्वास्थ्य मंत्री ही अब कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा है कि ट्राइबल क्षेत्र में शराबबंदी संभव नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा शराबबंदी का वादा पूरा नहीं करने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। भाजपा के प्रदर्शन पर सिंहदेव ने कहा कि, बीजेपी ने ही शराब बेचने की नीति बनाई थी। आज वह शराबबंदी की बात कर रहे हैं।
बीजेपी ने शराबबंदी के लिए कमेटी बनाई थी। कमेटी ने ही रिक्रूटमेंट की और सुझाव दिया कि और बीयर बार खोले जाएं। जो लोग खुद इस नीति को बना रहे थे उनको तो प्रश्न नहीं करना चाहिए। सिंहदेव ने कहा कि, गुजरात में दो नंबर की शराब धड़ल्ले से बिक रही है, बिहार में भी नाम के लिए ही शराब बंदी है।