Wednesday, November 12, 2025

टक्कर के बाद कार में फंसी बाइक, चालक ने 4 किमी तक घसीटा, रोड पर उठी चिंगारी

हरियाणा। गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक्सीडेंट के बाद एक बाइक तेज रफ्तार कार के नीचे फंस गई। इसके बाद कार चालक ने कार रोकने की बजाय और तेजी से भगाना शुरू कर दिया, जिससे रोड पर चिंगारियां उठती रहीं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाना इलाके की बताई जा रही है। यहां बाइक पर सवार होकर दो युवक सेक्टर 62 इलाके से अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। दोनों युवक बाल-बाल बच गए।

इस दौरान युवकों की बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई। इस घटना के बाद कार चालक ने कार नहीं रोकी, वह और तेजी से कार भगाने लगा। इससे कार के आगे फंसी बाइक रोड पर घिसटने लगी। कुछ लोगों ने कार का पीछा कर घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बताया जा रहा है कि कार चालक घटना के समय नशे में था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बाइक सवार युवकों की शिकायत पर गाड़ी के नंबर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार चालक ने बाइक को 3 से 4 किलोमीटर तक घसीटा।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news