रायपुर। भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी का निधन हो गया। वे विधानसभा उपाध्यक्ष थे. जानकारी के मुताबिक धमतरी के सर्किट हाउस में वे रुके थे। सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया।
अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी हृदय गति रुक गई। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज मंडावी अजीत जोगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
राजनीतिक सफर साल 1998 – प्रथम बार म.प्र. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस म.प्र. महासचिव, युवा कांग्रेस, म.प्र. 1998-2000 सदस्य. एस.सी. एस. टी. परिवहन आदिवासी मंत्रणा समिति मध्यप्रदेश शासन साल 2000 राज्यमंत्री गृह, जेल परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, विधि विधायी आवास, विमानन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद 2013 द्वितीयार छ.ग. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित 2014-2015 सदस्य, विशेषाधिकार समिति, छ.ग. विधान सभा 2015-2016 सदस्य, गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति, छ.ग. विधान सभा