Tuesday, December 17, 2024

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर,छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान पर निकली थी. सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला स्थित बूझमाड़ ओरछा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। यह बीजापुर जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है। मुठभेड़ में करीब 10 नक्सली घायल हुए हैं जो बचकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से शवों के साथ ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं। नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

वही छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया,नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ ओरछा बीजापुर जिले का सीमावर्ती इलाका है। पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के प्लाटून नंबर-16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा तथा बस्तर जिले के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को 21 मई को गश्त के लिए रवाना किया गाय है।

उन्होने बताया कि दल गुरुवार दिन में 11 बजे जब क्षेत्र में था तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच देर शाम तक मुठभेड़ जारी रही। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से सात नक्सलियों के शव और ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली है। इनकी संख्या 10 के आसपास बताई जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news