रायपुर : राजधानी में डब्लू आर एस कॉलोनी में जनकल्याण समिति दुर्गा पूजन समिति के द्वारा वरसोवर्ण का आयोजन किया गया यह आयोजन पोहेला वैसाख के रूप में बंगाली समाज के द्वारा मनाया जाता है इसी तारतम्य में बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया के साथ साथ वैंड व वंगाली कैलंडर का विमोचन किया गया इसी श्रंखला में यह दृश….


