साइंस कॉलेज मैदान में संडे का निर्धारित समय था दोपहर 12 बजे से शुरू होने का। लेकिन लोग हैं कि 11 बजे से ही पहुंचने लगे थे। उनका सिर्फ यही मकसद था कि कहीं छूट के लाभ से चूक न जाएं।
इसलिए वे आज ही बुकिंग करा लेना चाह रहे थे और अपने बजट व जरूरत के हिसाब से बुकिंग करायी। संडे को ऑटो एक्सपो में फैशन शो व डांस की भी धूम रही ।
ऑटो एक्सपो में रायपुर के बाहर से भी बड़ी संख्या में कस्टमर पहुंचे। रोड टैक्स में छूट की सौगात एक्सपो अवधि के दौरान सरकार ने दीं है। उसका फायदा औसतन दोपहिया ।
वाहन में 3 से 10 हजार रुपए व कार में 50 हजार से 5 लाख र रुपए तक हो रहा है। लोगों की इंक्वॉयरी पर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स अपने स्टॉल में यह भी बताते रहे कि एक्सपो 5 अप्रैलतक आयोजित है। संडे की शाम पहुंचे लोगों ने फैशन शो व डांस ग्रुप का भी परिवार सहित भरपूर आनंद लिया।
ऑटो एक्सपो में संडे को प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग मंत्री रुद्र गुरु मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रेडाई के चेयरमैन मृणाल गोलछा व सीआईआईछत्तीसगढ़ के चेयरमैन ईब्लू के एमडी सिद्धार्थ अग्रवाल उपस्थित थे। उन्होंने एक्सपो के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वाहन खरीदी करने वालों के लिए खत्म होते फाइनेंशियल ईयर के लिए यह अच्छा समय है। रोड टैक्स पर मिलने वाली छूट से आर्थिक बचत हो रही है।