Saturday, December 14, 2024

टायर फटते ही ट्रक टकराया बोलेरो से, रिंग रोड पर लगा जाम

रायपुर। रिंग रोड पर पचपेढ़ी नाका ओवरब्रिज के नीचे दुर्ग की ओर से आ रहे एक ट्रक का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित हुए ट्रक ने आगे चल रहे बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

और उसमें लदा सामान सड़क पर बिखर गया। हादसा रात को 11 बजे के आसपास हुआ। हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक का नंबर एनएल 01 एई 3381 बताया गया है।

सीजी 07 बीवाई 9770 नंबर की बोलेरो में फर्नीचर समेत अन्य घरेलू सजावटी सामान लदा था। बोलेरो सवार लोगों के वाहनों की कतार लग गई। भारी भीड़ आधी रात तक जुटी रही। हालांकि दोनों भी कम समय में ट्रैफिक सामान्य हो गया।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले थी। हालांकि कारों में सवार लोग तो बाल-बाल बच गए । बारे में जानकारी नहीं मिली है। हादसे के बाद रिंग रोड पर वाहनों को सड़क किनारे कर दिए जाने से आधे घंटे से ही एक ट्रक ने रिंग रोड पर तीन कारों को टक्कर मारी

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news