रायपुर. अग्रसेन महाविद्यालय (पुरानी बस्ती) में आज उमंग 2024 के तहत पूर्व छात्रों का सम्मलेन (एल्युमिनी), पालक-शिक्षक संवाद (पीटीएम) और आनंद मेले का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुकुल महाविद्यालय के उप-प्राचार्य एवं छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की गुढ़ियारी इकाई के अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया. इस मौके पर आमंत्रित अतिथि डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में सामूहिक रूप से रचनात्मक कार्य करने की ललक पैदा होती है. डॉ अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय केवल अध्ययन और अध्यापन के लिए ही नहीं जाना जाता. बल्कि यहाँ सांस्कृतिक गतिविधियां भी निरंतर होती रहती हैं. आमंत्रित अतिथियों ने आनंद मेले के स्टालों का अवलोकन भी किया. महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डा वी.के. अग्रवाल ने दोनों अतिथियों का अभिनंदन किया और उनके सक्रिय सहयोग के लिए आभार जताया. आनंद मेले में लकी ड्रा के आधार पर पीजीडीसीए की छात्रा याची देवांगन को विजेता चुना गया। इसमें लगाए गए सभी स्टालों के संचालक छात्रों ने अच्छी आमदनी अर्जित की.
महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव एवं महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि पुराने छात्रों के महाविद्यालय से जुड़ने पर नए छात्रों का उत्साह बढ़ता है और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता है. प्राचार्य डा युलेंद्र कुमार राजपूत ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एलुमिनी मीट और पीटीएम से पलकों और शिक्षकों के बीच सार्थक संवाद कायम होता है. यही इसकी उपयोगिता है.
वहीँ, आज के एक अन्य महत्वपूर्ण आयोजन -आनंद मेला- में करीब सौ विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्टाल लगाकर विभिन्न प्रकार के मीठे और नमकीन व्यंजन प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों और उनके परिजनों के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी इन सभी स्टाल पर जाकर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया और उनके प्रयासों की सराहना की.
इसी कड़ी में, पूर्व छात्रों का सम्मलेन (एल्युमिनी) व पालक-शिक्षक संवाद (पीटीएम) के आयोजन में विद्यार्थियों का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला. पीटीएम में जहाँ पालकों ने विद्यार्थियों के साथ पहुंचकर विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्षों तथा प्राध्यापकों से चर्चा की. इन कार्यक्रम में पालकों ने अपने कीमती सुझाव भी दिए. वहीँ एल्युमिनी मीट में पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय में अपनी पढ़ाई के पुराने समय से जुड़े अनुभव बांटे. इन दोनों ही कार्यक्रमों में सभी प्राध्यापकों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया. विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा उनके परिजनों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया.
Anand Mela, Alumni and PTM held in Agrasen College-
Old students shared experiences and gave suggestions