Friday, November 14, 2025

डीएड धारक पात्र अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे इसी महीने

रायपुर। बस्तर और सरगुजा संभाग में नियुक्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद उनके स्थान पर डीएडधारी अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया के तहत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कल 18 मार्च को स्कूल आबंटन की सूची जारी की जाएगी. पांचवें चरण की भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पूर्व में ही 2615 अभ्यर्थियों की रोस्टर एवं मेरिट क्रमानुसार प्राविधिक चयन सूची जारी की गई थी. जिन जिलों से जितनी संख्या में जिस संवर्ग (अनारक्षित, अजा, अजजा एवं अपिव) के अभ्यर्थियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं, उस जिले में उतनी ही संख्या में समान संवर्ग के अभ्यर्थियों को भेजा जाएगा. आबंटित जिलों में अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 19 से 26 मार्च तक किया जाएगा.

नियोक्त प्राधिकारी द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 मार्च को जारी किया जाना है. चयनित अभ्यर्थियों के लिए पदांकित स्कूल में कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आबंटित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा. प्रत्येक अभ्यर्थी को नियत तिथि पर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपनी उपस्थिति देनी होगी.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news