आंध्रप्रदेश . अभिनेता चिरंजीवी ने अपने 69वें जन्मदिन पर तिरुमाला के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। दिग्गज अभिनेता और साउथ मेगास्टार चिरंजीवी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सबसे सफल भारतीय सितारों में से एक चिरंजीवी ने सालों से हिंदी,तेलुगु,तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1978 में ‘पुनाधिरल्लू’ से एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्हें ‘रघुपति वेंकैया’ पुरस्कार से भी सम्मान किया जा चुका है,जो आंध्र प्रदेश में शीर्ष फिल्म सम्मान है। चिरंजीवी के पास तीन नंदी अवॉर्ड, नौ फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ और एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी है।
इसके अलावा उन्हें साल 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। चिरंजीवी कोई एक्सीडेंटल एक्टर नहीं हैं। उन्हें बचपन से ही अभिनेता बनने का शौक था और इसके लिए उन्होंने प्रॉपर ट्रेनिंग भी ली। शोबिज में एंट्री करने से पहले उन्होंने एशिया के पहले फिल्म और टेलीविजन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग ली। चिरंजीवी पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता थे जिन्हें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया गया था। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने उन्हें 1987 में प्रतिष्ठित समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। चिरंजीवी भारतीय सिनेमा के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनके फैंस पूरी दुनिया में हैं। उनकी फिल्म ‘कोडामा सिम्हम’ (1990) अंग्रेजी भाषा में डब होने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म थी।