Monday, December 23, 2024

प्यार में पड़े युवक ने किया हाईविल्टेज ड्रामा, चढ़ा पानी टंकी में


अंबिकापुर। शोले फिल्म में जिस तरह वीरू प्यार की खातिर पानी की टंकी पर चढ़ गया था। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सामने आया है। यहां पर एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की, घंटो तक युवक का हाईविल्टेज ड्रामा चलता रहा। बता दें सिरफिरा युवक ग्राम पहाड़ चिरगा के पानी टंकी में चढ़ा था और वो खुद ग्राम गोविन्दपुर का रहने वाला है। हालांकि जब पुलिस ने उस समझाया तब जाकर वो पानी की टंक सी उतर गया। युवक के हाईविल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र के पहाड़ चिरगा का है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news