Sunday, November 30, 2025

200 बोरी गुटखा से भरा ट्रक पकड़ाया


जशपुर। जिले में पुलिस ने गुटखा से भरा दो ट्रक पकड़ा है जिसमें करीब 200 बोरा गुटखा था। साथ ही दो संदेहियों को भी पकड़ा है। दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दोनों ट्रक उत्तर प्रदेश की है। $िफलहाल जशपुर पुलिस दोनों संदेहियों से पूछताछ कर रही है। गुटखा की अवैध रूप से परिवहन की संभावना पर, पुलिस के द्वारा बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल को जब्त किया गया है। तलाशी लेने पर दोनों ट्रक के अंदर 100-100 बोरी गुटखा मिला।
आज पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध रूप से गुटखा का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना लोदाम क्षेत्र से उक्त दो संदेही अशोक नीलेंड ट्रक क्रमांक यूपी 78- 0511 व यूपी 78- केटी 7986 को घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों ट्रक के अंदर 100-100 बोरी गुटखा मिला। पुलिस के द्वारा जब ट्रक के कागजात की जांच की गई तो माल की बिल्टी का नंबर व गाड़ी के नंबर में अंतर था। प्रथम दृष्टिया, गुटखा की अवैध रूप से परिवहन की संभावना पर, पुलिस के द्वारा बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल को जब्त किया गया है। साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news