Monday, December 23, 2024

चलती ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

रायगढ़ :भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक चलता ट्रक अचानक आग का गोला बन गया। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के केराझर के पास शाम 5 बजे के करीब कोयले से भरी एक चलते ट्रक में अचानक से भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। चंद मिनटों में ही ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा।

इस संबंध में भूपदेवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि केराझर के पास ट्रक में अचानक आग लग गई थी, सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के 4 गाड़ियां पहुंची जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।

आग लगते ही चालक ने वाहन से कुद कर अपनी जान बचा ली थी। इस आगजनी से ट्रक का सामने का हिस्सा जला है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया गया था, नहीं तो पूरी ट्रक जल जाती। गनीमत ये रही कि आगजनी की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news