Tuesday, November 25, 2025

महिला को ट्रेलर ने ठोका मौत

दुर्ग। नेशनल हाईवे 53 पर भिलाई पावर हाउस ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार महिला को ठोक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान साक्षी द्विवेदी 28 के रूप में हुई है। जो राजनांदगांव स्थित एबिस प्लांट में एचआर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थीं। घटना छावनी थाना क्षेत्र की है। आज सुबह साक्षी अपनी बाइक से ऑफिस जा रही थीं। भिलाई पावर हाउस ओवरब्रिज के पास एक भारी ट्रेलर ने अचानक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साक्षी सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रेलर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया।राहगीरों ने तुरंत पुलिस और 108 मेडिकल टीम को सूचना दी, लेकिन तब तक साक्षी ने दम तोड़ दिया था।
परिवार के अनुसार साक्षी की शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे। वह बेहद जिम्मेदार और मिलनसार स्वभाव की थीं। उनके असमय निधन से परिवार सदमे में है।उनके पति और परिजन घटना की खबर मिलते ही छावनी थाना और अस्पताल पहुंचे, जहाँ माहौल बेहद मार्मिक हो उठा।
छावनी थाना पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news