Friday, November 14, 2025

परिवहन विभाग के निर्देशों की अवहेलना कर रहे स्कूल में चल रही गाड़ियां

दीपक ठाकुर की रिपोर्ट

कवर्धा। नगर सहित आप पास से 15 से अधिक छोटी व बड़ी वाहन केंद्रीय विद्यालय के लिए चलाए जा रहे है। यहाँ वाहन चालकपरिवहन विभाग के अधिकारियों के निर्देशों की उपेक्षा कर रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय में टाटा मैजिक, वेन व निजी बस से बच्चों को लाया ले जाया जा रहा हैं। स्कूलो में चलने के लिए कुछ यातायात नियमों का पालन करना होता है, लेकिन ये वाहन चालक किसी प्रकार से यातायात नियमों को नहीं मान रहे है। यहां तक कि परिवहन विभाग के अधिकारी नियमों का पालन करने व फिटनेस सम्बंधित वाहनों को पूरा करने कहा गया है लेकिन वाहन चालक अधिकारियों के निर्देश को भी नजर अंदाज कर रहे है।
बस सहित कुछ वाहन ने परमिट लिया है, लेकिन ये केंद्रीय विद्यालय के साथ साथ अन्य दो से दिन स्कूलों में अपने वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण जल्दबाजी में बच्चों के जान जोखिम में डाल रहे है।
वैन, टाटा मैजिक जैसे कई वाहन केन्द्रीय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में चल रहे हैं, लेकिन इसमें से कई वाहन अधिक पुराने हो चुके है साथ ही बिना टैक्सी परमिट के ही वाहनों को चलाया जा रहा है। साथ ही इन वाहनों में किस स्कूल में वाहन चलाये जा रहे है यह तक लिखा नही गया है। स्कूलों में वाहन चलाने निर्धारित नियमों की भी अनदेखी की जा रही है। स्कूलों में चलने वाले वाहनों में परिवहन विभाग से ही जीपीएस लगवाना अनिवार्य है। इसके लिए परिवहन के अधिकारी सभी वाहन चालकों को चेतावनी दे चुके है इसके बार भी स्कूल वालो में जीपीएस नहीं लगाए गए है। अब सवाल उठता है जब स्कूल वाहनों में जीपीएस ही नही लगाए गए है तो स्कूल में चले वाले वाहन फिट कैसे मान सकते है।
वर्सन….
केंद्रीय विद्यालय में चलने वाले बस की जांच कर चुके है सभी फिट है, कुछ छोटे वाहनों को नियमों का पालन करने निर्देश दिए गए है, कुछ में जीपीएस भी लगाया जा चुका है। अधिक स्पीड की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एमएल साहू, परिवहन अधिकारी, कवर्धा

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news