मुंबई । प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया।
‘आदिपुरुष’ फिल्म के वीएफएक्स को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया। सैफ अली खान के लुक को देखकर जनता भड़क गई। अब मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओम राउत ने फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को नहीं बल्कि 2023 की गर्मियों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन, अब सवाल यह उठता है कि मेकर्स ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?