Monday, November 3, 2025

पिकनिक के दौरान हादसा: ब्लू वाटर खदान में डूबे छात्र का शव मिला, एक लापता

रायपुर। नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर खदान में पिकनिक मनाने गए दो छात्रों में से एक का शव शनिवार दोपहर बरामद हुआ, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है। जानकारी के अनुसार, कबीर नगर निवासी संजय साहू का 15 वर्षीय बेटा जयेश साहू अपने दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए खदान गया था। भोजन के बाद जयेश और उसका दोस्त मृदुल वजरिया पानी में नहाने उतरे, लेकिन गहराई में चले जाने से दोनों डूब गए। जयेश को तैरना नहीं आता था, जबकि मृदुल थोड़ा बहुत तैर सकता था। गोताखोरों की टीम ने करीब चार घंटे तक तलाशी अभियान चलाया और बांस डालकर गहराई मापने के दौरान जयेश का शव पानी की सतह पर आ गया। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, मृदुल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उसके परिजन देर शाम तक खदान किनारे बैठे रहे, इस उम्मीद में कि उनका बेटा मिल जाएगा। रविवार को गोताखोरों की टीम एक बार फिर से खदान में उतरकर मृदुल की तलाश जारी रखेगी।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news