Monday, August 4, 2025

बस्तर को मिलेगी महानगरों जैसी सुविधाएँ, केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ की प्राचीन धरोहर कही जाने वाली बस्तर को अब महानगरों जैसी सड़क सुविधाएं प्राप्त होने जा रही हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर-सुकमा-कोंटा जाने वाली मार्ग को फोरलेन बनाने की इजाज़त दे दी है। इससे न केवल यात्रा करने में आसानी होगी, बल्कि लगातार हो रहे सड़क हादसों में भी कमी होगी। लोगों को यात्रा करने में सुविधा प्राप्त होगी। धमतरी से जगदलपुर तक 216 किमी और जगदलपुर से कोंटा तक 170 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा। एनएच-30 पर दो हिस्सों में कुल 387.100 किमी सड़क निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों को फोरलेन पेव्ड शोल्डर तकनीक से बनाया जाएगा, जिससे टिकाऊपन और गति दोनों में इजाफा होगा।
इस वक्त केशलूर से सुकमा तक की सड़क बेहद खराब है। हजारों की संख्या में सड़क पर गड्ढे हैं। नई सड़क बनने से सारी समस्या दूर हो जाएगी और अभी जगदलपुर से कोंटा पहुंचने में जो 6 घंटे का समय लगता है वह 3 घंटे में पूरा हो जाएगा। फोरलेन के बीच में रायपुर-धमतरी फोरलेन की तर्ज पर बॉक्स ब्रिज व फ्लाईओवर बनाने की तैयारी है। इस मार्ग के बन जाने से रायपुर आने जाने समय की बचत होगी।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news