Saturday, January 11, 2025

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने फिर किया उलटफेर , इंग्लैंड 5 रन से जीता

T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में पहला बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया है. आयरलैंड ने 5 रन से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है. ये इंग्लैंड के खिलाफ T20 क्रिकेट में उसकी पहली जीत है. दोनों टीमें इस मुकाबले के जरिए दूसरी बार टी20 में आमने सामने हुई थी. इससे पहले खेला पहला मुकाबला बेनतीजा रहा था. वहीं अब दूसरा मुकाबला आयरलैंड के नाम रहा है.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. कप्तान बटलर खाता तक नहीं खोल सके. एलेक्स हेल्स भी 7 रन बनाकर आउट हो गए. बेन स्टोक्स का भी 6 रन पर काम तमाम हो गया. डेविड मलान ने 35 रन तो बनाए लेकिन उन्होंने 37 गेंदें खेली. हैरी ब्रूक ने 18 रनों की पारी खेली. मोइन अली-24 और लियम लिविंगस्टन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे लेकिन इसके बाद बारिश ने दस्तक दी और इंग्लैंड को 5 रनों से हारा हुआ घोषित कर दिया गया. डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से आयरलैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. (T20 World Cup 2022)

आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया

आयरलैंड की जीत में उसके बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा. कप्तान बलबिर्नी ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर टकर ने 34 रनों की पारी खेली. बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद आयरिश टीम 20 ओवर नहीं खेल पाई. उसका मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल साबित हुए और उसने 157 रन बनाए. हालांकि ये रन भी इंग्लैंड पर भारी पड़ गए. (T20 World Cup 2022)

डकवर्थ लुईस से 5 रन से हारा इंग्लैंड

मेलबर्न में जिस वक्त बारिश के चलते मैच रुका उस वक्त लिविंगस्टन और मोईन अली क्रीज पर डटे थे. दोनों बड़े शॉट्स खेलने में माहिर थे. और, जीत के लिए जो लक्ष्य बचा था वो भी बड़ा नहीं था. लेकिन बारिश के वक्त रहते नहीं थमने के चलते इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, जब मैच रुका इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर 14.3 ओवरों में 5 विकेट पर 105 रन थे. जबकि डकवर्थ लुईस के हिसाब से उसके 110 रन होने चाहिए थे. रनों के बीच 5 रन के इसी अंतर ने इंग्लैंड को बड़ा दर्ज दे दिया और आयरलैंड के खाते में ऐतिहासिक जीत आ गई.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news