Sunday, July 13, 2025

पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में शामिल चारों आरोपियों के विरूद्ध चार्ज शीट न्यायालय प्रस्तुत


घटना के मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार के द्वारा बनाई गई थी पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की योजना

बीजापुर। घटना के मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार के द्वारा बनाई गई थी पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की योजना । आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार और उनकी साथियों के द्वारा नेलसनार- मिरतूर -गंगालूर सड़क निर्माण कार्य में अनियमित्ता के सम्बंध में बनाए गए समाचार बना हत्या का मूल कारण।

◼️अपने दो भाईयों तथा सुपरवाईजर के साथ मिलकर ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार ने बनाई थी हत्या की योजना ।
◼️पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों के द्वारा हत्या करने के बाद शव को सेप्टिक टेंक में डालकर, करवा दिया था फ्लोरिंग ।

◼️72 घंटों के भीतर पुलिस ने तत्परता से किया था चारो आरोपियों को गिरफ्तार ।

प्रकरण में फारेंसिक टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई विवेचना पूर्ण ।

◼️प्रकरण के गवाह सूची में 72 गवाहों को किया गया शामिल ।

प्रकरण में बारिकी से विवेचना कार्यवाही करते हुए फिजिकल एवं डिजीटल साक्ष्य जुटाये गये ।

प्रकरण में विवेचना के दौरान घटनास्थल तथा आरोपियों से जप्त प्रदर्शों की कराई गई एडवांस फॉरेंसिक जांच व DNA (डीएनए) जांच ।

◼️घटना स्थल से मिली साक्ष्य सबूत एवं गवाहों के बयान तथा आरोपियों से की गई पूछताछ अनुसार किया गया क्राईम सीन रिक्रिएषन।

◼️प्रकरण में SIT द्वारा आज दिनांक 18/03/2025 को केस डायरी सहित 1241 का चार्ज शीट के साथ माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

◼️SIT टीम प्रभारी श्री मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि SIT टीम के द्वारा विवेचना के दौरान चारों आरोपीगण के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103(1), 238(क), 61(2)(क), 239, 249, 3(5) का अपराध कारित करने का सबुत पाये जाने पर अभियोग पत्र प्रस्तुत कर आरोपियों के इस अमानवीय कृत्य के लिए अधिकतम दण्ड देने हेतु माननीय न्यायालय में मजबूति से की जावेगी पैरवी।

◼️थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक 01/2025

◼️बीएनएस की धारा 103(1), 238(क), 61(2)(क), 239, 249, 3(5)

◼️नाम आरोपी:

  1. सुरेश चन्द्राकर
  2. दिनेश चन्द्रकार
  3. रितेश चन्द्रकार
  4. महेन्द्र रामटेके

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news