बिलासपुर : बिलासपुर स्थित मैग्नेटो मॉल में भीषण आग लग गई। मॉल की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख मॉल में अफरा तफरी का माहौल मच गया। यह घटना बिलासपुर क रामा मैग्नेटो माल की है।
दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। यह घटना श्रीकांत वर्मा मार्ग के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में रामा मैग्नेटो मॉल है। बताया जा रहा है कि, मैग्नेटो मॉल में तीसरी मंजिल पर फूड प्लाजा के किचन में अचानक धुआं-धुंआ हो गया।
देखते ही देखते धुओं का गुबार मॉल से बाहर उठने लगा। ,वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही मॉल प्रबंधन अपने कर्मचारियों समेत तीसरे माले पर पहुंच गए। इधर, आग लगने के बाद मॉल को खाली कराया गया। बता दे कि राजधानी रायपुर में भी एक मैग्नेटो मॉल है।
बताया जा रहा है कि आग लगते ही पूरे मॉल को खाली करवाया गया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह पूरा मॉल धुओं से भर गया और कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी।