सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिलान्तर्गत बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम बालपुर में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। सपेरे ने फोटो खिंचाने के लिये युवक के गले में जहरीले सांप को लटकाया था। इस दौरान सांप ने उसे काट लिया और उसकी जान चली गई
फोटो खिंचाने को लटकाया था सांप : ग्राम बालपुर निवासी खिलेश्वर चंद्रा अपनी पत्नी और बहन के साथ जैतपुर, सावन सोमवार का शिवलिंग पर जल चढ़ाने गए थे। वहां ग्राम चारभांठा का एक सपेरा संजय, अपने जहरीले सर्प का खेल दिखा रहा था। सपेरे ने फोटो खिंचाने के लिए खिलेश्वर के गले में सांप को लटका दिया। इस दौरान सर्प ने खिलेश्वर के बांए हाथ की उंगली के पास काट लिया।
इलाज के दौरान युवक की मौत : सांप के काटने के बाद खिलेश्वर की तबियत धीरे-धीरे खराब होने लगी। उसे तुरंत कैथा ले जाया गया, जहां उसकी हालत और बिगड़ गई। बाद में सारंगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी सपेरा गिरफ्तार : खिलेश्वर की मौत के बाद परिजनों ने सपेरे संजय के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सपेरे को उसके सांप के साथ गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच की जा रही है।
Snake and charmer arrested; A snake was hung around the neck to take a photo, a young man died due to the bite