Saturday, December 14, 2024

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कबाड़ यार्ड में की कार्रवाई

एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्रवाई कबाड़ यार्ड को किया गया सीलबंद

राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम का रहा योगदान

रायपुर 13 जुलाई 2024। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने अवैध कबाड़ कार्य करने वालों पर कार्रवाई की है। टीम उरला और खमतराई के कबाड़ी यार्ड में पहुंची और खड़ी गाड़ियों के दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन किसी भी गाड़ियों का दस्तावेज पेश नहीं होने पर यार्ड को सीलबंद किया गया। एक दर्जन से अधिक स्थानों पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर निगम संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्राकर, जोन कमिश्नर श्री हितेंद्र यादव, तहसीलदार रायपुर श्री पवन कोसमा ,नायब तहसीलदार श्री प्रवीण परमार, खमतराई व उरला थाने की टीम भी उपस्थित थे।


एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे ने बताया कि उरला व खमतराई क्षेत्र में कबाड़ का कार्य करने वाले मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद बिलाल, सईद खान, नईम के यार्ड में पहुंची। इस दौरान यार्ड संचालकों एवं कबाड़ियों का गुमास्ता व यार्ड से संबंधित समस्त दस्तावेज की जांच की गई। इस दौरान पुराने वाहनों के कबाड़ को जब्त वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही सीलबंद की कार्रवाई की गई। इसके अलावा लाखेनगर चैक के पास दीपक कुकरेजा के शाॅप को सील करने की कार्रवाई की गई। हिंद स्पोर्टिंग ग्राउंड के पास सरकारी जमीन में अवैध रूप से बने कबाड़ शाॅप को तोड़ा गया। साथ ही लाखे नगर चैक से सारथी चैक हिंद स्पोर्टिंग ग्राउंड बाउंड्री के पास सरकारी जमीन में अवैध रूप से रखे गए 6 ठेलों को जब्त किया गया। रिंग रोड रायपुर चैक के पास दुर्गा इंटरप्राइजेस, हीरापुर के गणपत चैक के पास सोनू साहू, महादेवघाट पूल के पास मोहम्मद मोहसिन व हीरापुर के अब्दुल मलिक पर भी कार्रवाई की गई है और राजकुमार के सामने से भी कार्रवाई कर सीलबंद किया गया।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news