Tuesday, December 17, 2024

20 निरीक्षकों के बीच फेरबदल….SSP ने बदल दिया कई थानेदारो को…

रायपुर / जिले के एसएसपी संतोष सिंह ने 20 निरीक्षकों के बीच फेरबदल किया है…हालांकि एसएसपी ने इसे प्रशासनिक फेरबदल बताया है…समय-समय पर पुलिस विभाग में इस तरह की फेरबदल किए जाते रहे हैं जिसके चलते थानों में और अधिकारी व कर्मचारियों में सामंजस बनाए जाने के दृष्टिकोण रखते हुए कई प्रकार के फेरबदल किए जाते इसी श्रृंखला में आज कई पुलिस कर्मियों को फेर बदल किए गए हैं जिसमें कुछ निरीक्षकों को रक्षित केदो से हटकर थाना प्रभारी बनाया गया है तो कुछ थाना प्रभारी को फिर बदलकर दूसरे थाने में पद स्थापना की गई है कुछ थाना दीक्षा को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापना की गई है वहीं कुछ थाना प्रभारी को राजधानी के मुख्य स्थान में भी पदस्थापना दी गई है
इस प्रकार से कहा जाए तो लगभग लगभग राजधानी के आसपास के क्षेत्र में मिलाकर 20 स्थान में या फिर बादल की गई है और 20 नए पद स्थापना अधिकारी व कर्मचारियों की की गई है

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news