Tuesday, December 17, 2024

चंद्रयान -3 विश्व कीर्तिमान* किताब का विमोचन एवं सम्मान समारोह


रायपुर . गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल चंद्रयान -3 विश्व कीर्तिमान किताब का विमोचन एवं सम्मान समारोह आज 23.जून को वृंदावन हाल रायपुर में सम्पन्न हुआ ।
इस पुस्तक का सम्पादन श्रीमती उर्मिला देवी ‘उर्मि’ एवं डॉ आशा आजाद कृति द्वारा किया गया है।


इसमें विश्व स्तर के 123 साहित्यकारों की रचनाओं को सम्मिलित किया गया है ऑस्ट्रेलिया से 01,अमेरिका से 01,भारत के अन्य राज्यों से 21 एवं छत्तीसगढ़ से 100 साहित्यकारों की रचनाए शामिल है ।
अति विशिष्ट अतिथि महंत डॉक्टर रामसुंदर दास ने कहा चंद्रयान विषय पर कविता संकलन के संपादन एवं प्रकाशन द्वारा उर्मिला देवी एवं डॉ आशा आजाद ने इतिहास रच दिया है जिसके लिए बहुत बधाई।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुशील त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैज्ञानिक उपलब्धियो पर इस प्रकार के काव्य संग्रह के प्रकाशन का यह अद्भुत प्रयास एवं प्रथम प्रयास है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।
इसी कार्यक्रम में लुनेश वर्मा की पुस्तक खिलता पुष्प राम अपने धाम ,जीवन एक नदियां है और तिरिछ आशा आजाद की पुस्तक आशा की सुपुष्पित अभिव्यक्ति का विमोचन भी हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा,संस्कृति, संसदीय कार्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अतिविशिष्ट अतिथि-राजेश्री महंत रामसुंदर दास महाराज दुधाधारी मठ,शिवरीनारायण पूर्व विधायक विशिष्ट अतिथि-डॉ.उदयभान सिंह चौहान डॉ. स्नेहलता पाठक विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुशील त्रिवेदी आई ए एस पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (छत्तीसगढ़ शासन) एवं साहित्यकार ,संपादक डॉ.शकुंतला तरार विशिष्ट अतिथि-डॉ.सोनल राजेश शर्मा संवाददाता गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड, रायपुर, छत्तीसगढ़
के द्वारा गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित पुस्तक चंद्रयान तीन एवं पुस्तक सृजन में सहभागी रचनाकारों गीता विश्वकर्मा भारती अग्रवाल , जय श्री शर्मा ,रशीदा बानो ,शनि प्रधान, सुप्रिया शर्मा , कमल वर्मा मीनाक्षी राव , राजकुमार छापड़िया , नर्मदाप्रसाद विश्वकर्मा ,पुष्पराज ,जमुना देवी ,निरामणि श्रीवास, मधु तिवारी ,कुमुदलाड, उमा स्वामी, बीके चतुर्वेदी ,प्रीति रानी, सीमा अवस्थी , राम रतन श्रीवास मनोरमा चंद्रा को सम्मानित किया गया

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news