रायपुर , स्थानीय गांधी चौक स्थित महन्त लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज योग अभ्यास कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र सम्मिलित हुए प्रशिक्षक प्रिया वर्मा योग के विभिन्न आसन के माध्यम से शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के अभ्यास कराए गए
तत्पश्चात 1 घंटे के योग अभ्यास के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने उपस्थित शिक्षक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर तमाम वैश्विक बीमारियों से जूझ रहा है ऐसे समय में निरोगी रहने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है की बिना दवाइयां के शरीर को स्वस्थ रखा जा सके इसमें योग अभ्यास महत्वपूर्ण भूमिका में है जिसे सभी को अपनाना चाहिए उन्होंने योग के आदि देवता भगवान शिव जी से लेकर सनातनी परम्परा के मध्य योग के महत्व को बताया ।