Tuesday, December 17, 2024

नाटक ‘आदिगाथा’ में नजर आयी प्राचीन मानव सभ्यता

रायपुर। रंगकर्मी स्वर्गीय अशोक चंद्राकर की स्मृति में संस्कार भारती द्वारा महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में तीन दिवसीय रंग संस्कार महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को पहले दिन किशोर वैभव लिखित-निर्देशित नाटक ‘आदिगाथा’ का मंचन किया गया।

संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकार ने बताया, शाम ठीक साढ़े 6 बजे उद्घाटन सत्र के उपरांत रात्रि सवा 7 बजे मंचित यह नाटक कालीदास के मेघदूत पर आधारित रहा। जिसमें विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला सीताबोंगरा में स्थित एक शिलालेख और उसी पहाड़ के देशकाल की मानव सभ्यता की झलक देखने को मिली।

इस नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से अभिनय और रंगकर्म के मर्म को दर्शकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कलाकारों द्वारा किया गया। तीन दिवसीय यह रंग संस्कार महोत्सव संस्कार भारती के प्रांत अध्यक्ष रिखी क्षत्रीय, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र चौबे और महोत्सव संयोजक योगेश अग्रवाल की प्रमुख भागीदारी में जारी है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news