रायपुर . सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल कुर्रे ने बताया कि 28,01,2024को पटन में सतनामी समाज की बैठक बुलाई गई थी जिसमे समाज कल्याण के लिए युवा टीम को आमंत्रित किया गया था जिसमे विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय के साथ समाज को आगे एक सूत्र के साथ कार्य करने पर समाज के लोगो को जोड़ते हुए काम करने के लिए निर्णय लिया गया एवम नए विचारों के साथ काम को पूरा करने हेतु इच्छुक लोगो को एक नाम एक आवाज एक समाज एकीकरण की मुहिम के तहत,जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही सर्वसम्मति से अहेंद् चेलक जी को जिला अध्यक्ष बनाएं गए रोजगार, व्यापार, सिच्छा के छेत्र में योगदान देने की जानकारी के साथ अपील की गई,समाज में द्वारा मानव मानव एक समान मिशन को हम सब को मिलकर पूरा करना है जिसमे सबने सराहा और आने वाले समय में चुनाव में समाज के विकाश करने वाले लोगो को स्पोर्ट करने के लिए चर्चा किया गया जिसमे और बहुत सी बातें पर निर्णय लिया गया जिसमे मुख्यरूप से उपस्थित सतनामी समाज छत्तिसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल कुर्रे, प्रदेश महमत्री सी एल जोशी, कार्य, मोनी और तहसील परिक्षेत्र अध्यक्ष संतराम कुर्रे दीनदयाल कुर्रे वार्ड अध्यक्ष जी वं बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल दुर्गेश शीतल जितेश वीरेंद्र आकाश प्रताप रामकुमार दीपक भागवत अजय देवेंद्र दीपक हर्ष मोती हुए उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्षमण, प्रवीण, कुलेश्वर, आशीष राहुल के द्वारा दीया गया सभी नए लोगों को जिला एवं प्रदेश के लोगो हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिया