Monday, December 23, 2024

शिक्षा से ही समाज और देश की उन्नति संभव : मुख्यमंत्री

  • * संस्कार थीम पर आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव
  • * मैक कार्निवल’, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति

* मेधावी व प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित


रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार शाम समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में आयोजित मैक कार्निवल वार्षिकोत्सव 2023-24 थीम ‘संस्कार’ में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीनकाल से ही शिक्षा के क्षेत्र में विश्वगुरु के रूप में विशिष्ट पहचान रही है।

यहां पर तक्षशिला, नालंदा जैसे विश्वविद्यालय मौजूद थे, जहां दुनियाभर से लोग ज्ञान प्राप्त करने आते थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास का मूलमंत्र है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। किसी भी देश और व्यक्ति का विकास शिक्षा के बिना नहीं हो सकता है।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज हम मोदी की गारंटी को तेजी से लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा देश आज योग, अध्यात्म और आयुर्वेद के क्षेत्र में अग्रणी है। छात्रों का मन, बुद्धि, शरीर और आत्मा का विकास होना चहिए। वह जिस भी क्षेत्र में जाना चाहता है अगर वहां पूरी तन्मयता के साथ लग जाये तो उसे उसकी मंजिल मिल ही जाती है।


मुख्यमंत्री श्री साय ने कॉलेज के ट्रस्टियों से इस तरह के संस्थान बस्तर, जशपुर जैसे आदिवासी क्षेत्रों में भी खोलने का आग्रह किया, ताकि इसका लाभ दूर-दराज अंचल के युवाओं को भी मिल सके। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी हो तो विद्यार्थी देश का एक अच्छा नागरिक बन सकता है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर


मुख्यमंत्री श्री साय ने कॉलेज की तरफ से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित कर्मचारियों व शिक्षकों को भी सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कॉलेज के ट्रस्टी महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, सुरेश गोयल, वीरेंद्र अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, आत्मबोध अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित अन्य ट्रस्टियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, छात्र- छात्राओं सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।
Mac Carnival’, presentation of cultural programs also, meritorious and talented students honored

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news