रायपुर. महंत महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव को लेकर इन दिनो काफी उत्साह छात्र छात्राओ में देखने को मिल रहा है इसी श्रृंखला में आज फेस पेंटिंग रंगोली के साथ-साथ अन्य कई विधाओं के प्रतियोगिताएं संपन्न हुई इसी श्रृंखला में फेस पेंटिंग के कुछ दृश्य
रायपुर 4 जनवरी शहर के महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में वार्षिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आज रंगोली फेस पैक और हेयर स्टाइल वाद विवाद की प्रतियोगिताएं हुई इन सभी प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सनातन के मुद्दे को उठाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम राम और राम मंदिर की कलाकृति बनाकर मानसिकता स्पष्ट कर दी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्षिता कन्नौज द्वितीय स्थान पर रुचि वर्मा एवं तृतीय स्थान पर राधिका देवांगन आरती पटेल को विजेता घोषित किया गया जबकि फेस पैक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने चेहरे पर नैना विराम आकृति के साथ g20 सम्मेलन और सौरमंडल की यात्रा मैं पहुंचा दिया इस प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान पर रोमा केवलानी द्वितीय स्थान पर ऐश्वर्या साहू और तीसरे स्थान पर संजना सिंह रही जबकि हेयर स्टाइल में हॉलीवुड और बॉलीवुड की अभिनेत्री की सजावट दिखलाई दी इसमें प्रथम स्थान पर गौरी कश्यप द्वितीय स्थान पर हेमा टांडी और तृतीय स्थान पर तनुजा को विजेता घोषित किया गया वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष और विपक्ष में सभी प्रतिभागियों ने नशे के खिलाफ युवाओं की भूमिका पर जबरदस्त तरीके से अपने विचार रखें नशे को समाज के लिए खतरनाक बताया वही सुझाव दिया कि नशे को कैसे रोका जा सकता है इस प्रतियोगिता के पक्ष में विजेता प्रथम स्थान पर सनत साहू द्वितीय स्थान पर मौली तिवारी और तीसरे स्थान पर देवयानी राव को घोषित किया गया जबकि विपक्ष में प्रथम स्थान पर साक्षी साहू द्वितीय स्थान पर रजनी किंग रानी और तीसरे स्थान पर साहिब परवीन रही इन सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक में रोशनी पसीने डॉक्टर मेघा सिंह सना खान डॉ श्वेता शर्मा डॉ श्रुति तिवारी प्रोफेसर शिल्पा वाधवा अनुपम जैन डॉ राकेश चंद्राकर डॉ अर्चना के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी की विशेष उपस्थिति रही
These days, a lot of enthusiasm is being seen among the students regarding the annual festival in Mahant Mahavidyalaya.