रायपुर . राजधानी में बढ़ रही प्रदूषण और कई प्रकार के रोगों के चलते लोगों को शुद्ध हवा नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम पर्ल वेलफेयर फाउंडेशन, ग्रीन आर्मी एवं 65वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ
जिसमें विजय कुमार सिंग कमांडेड ऑफिसर, रविंदर सर डिप्टी कमांडेड, डेनियल एल डिप्टी कमांडेड, प्रमोद कुमार, शकील खान, महेश कुमार ,महेंद्र सिंह, बी मनु, पर्ल वेलफेयर फाउंडेशन से राजेश गोयल, गिरधारी लाल, सिद्धार्थ, पम्मी
मंडी अध्यक्ष नारायण कुर्रे, मंडी सचिव प्रदीप शुक्ला
ग्रीन आर्मी से हरदीप कौर, मोहन वरलियानी, एवं रिया पांडे ,सतीश अग्रवाल, कुबेर, कुलेश्वर हेमंत , गिरीश संतोष, मंडी अधिकारी, श्रमिक उपस्थित रहे
Tree plantation in agricultural produce market Tulsi Baradera