रायपुर। राजधानी से चोरी की एक मजेदार घटना सामने आई है। चोर विद्युत ट्रांसफॉर्मर में भरे डीजल चोरी कर गए। तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक रविवार की रात खपराभट्ठी खमतराई निवासी हिमांशु शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोई चोर, ट्रांसफॉर्मर में भरा 500 लीटर ऑयल निकाल कर ले गए। इससे इलाके में बिजली सप्लाई ठप होने से मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने इसे देखा । बताया गया कि 8 लाख 2876 कीमत ट्रांसफॉर्मर फेल हो गयी। चोरी गए ऑयल की कीमत 1 लाख से अधिक है। हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा379 का मामला दर्ज किया है।