Saturday, December 14, 2024

बुधवार 26 जुलाई 2023: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– युवाओं को बेहतर सफलता मिलेगी, श्रम एवं प्रयत्न से लाभ होगा, अनावश्यक विवादों को टालें, वाणी में संतुलन बना रहेगा.

वृषभ– कार्यक्षेत्र में विपरीत हालात का सामना करना पडेगा, नई जिम्मेदारी से आप परेशान हो सकते हैं, नवीन निर्माण कार्य में प्रगति होगी.

मिथुन– दिखावे के चलते कर्ज लेना पड़ सकता है, किसी की सिफारिश से अटके कार्य बनेंगे, नये संपर्कों से प्रगाढ़ता आयेगी, मान-सम्मान प्राप्त होगा.

कर्क- नाराज चल रहे लोगों को मनाना पड़ेगा, यात्रा से लाभ प्राप्त होगा, पुराने कार्य बनेंगे, संपत्ति विवादों का सरलता से समाधान होगा.

सिंह- परिणय की चर्चाओं में सफलता मिलेगी, अटकी योजनायें फिर से शुरू हो सकती हैं, स्त्री पक्ष पर विशेष खर्च होगा, व्यवहार कुशलता से सामाजिक कार्य बनेंगे.

कन्या– दौड़धूप से स्वास्थ्य प्रभावित होगा, मित्रों से कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा, खानपान की अनियमितता रहेगी, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

तुला– कामकाज को लेकर व्यस्त रहेंगे, पारिवारिक आयोजन से प्रसन्नता रहेगी, धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यों में मानसिक संतुष्टि रहेगी.

वृश्चिक– जोखिम के कार्यों से दूर रहना लाभकारी है, राजकीय सहयोग रहेगा, अभीष्ट कार्यों की सिद्धि होगी, शत्रु वर्ग पराजित होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

धनु– जल्दबाजी में लिये गये फैसले बदलना पड़ सकते हैं, भौतिक सुख-सुविधा पर खर्च होगा, स्थाई संपत्ति अथवा अन्य साधनों में वृद्धि होगी, विशिष्टजनों का संपर्क रहेगा.

मकर– धीमी गति के बावजूद कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है, आय से अधिक खर्च होगा, दैनिक कार्यों में अवरोध संभव, मित्रों से मतभेद हो सकता है.

कुम्भ- नया घर खरीदने की स्थिति बन सकती है, शारीरिक सुख तथा मानसिक प्रसन्नता रहेगी, मनोरंजन, भ्रमण आमोद-प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी.

मीन– नई जिम्मेदारी आने से आप परेशान हो सकते हैं, विवादों से बचना चाहिये, नवीन वस्त्राभूषण उपहार आदि की प्राप्ति होगी, प्रिय अतिथि आगमन का योग है.

आज जन्म लिए बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक संकोची, एकांतप्रिय, परोपकारी, तथा दृढ़ निश्चयी होगा, शिक्षा उत्तम रहेगी, व्यापार नौकरी दोनों में सफलता प्राप्त होगी, जन्म स्थान से दूर रहकर अपनी उन्नति करेगा, मित्रों की संख्या अधिक रहेगी, किस्तु वास्तविक मित्रों का अभाव रहेगा.

आज का पंचांग:-

रा.मि. 04 संवत् 2080 अधिक श्रावण शुक्ल अष्टमी बुधवासरे दिन 10/21, स्वाती नक्षत्रे रात 8/58, साध्य योगे दिन 11/44, वव करणे सू.उ. 5/21, सू.अ. 6/39, चन्द्रचार तुला, शु.रा. 7, 9, 10, 1, 2, 5 अ.रा. 8, 11, 12, 3, 4, 6 शुभांक- 9, 2, 6.

आज जिनका जन्मजिन है उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में मित्रों व भाइयों के सहयोग से राजनैतिक लाभ होगा. सुखद यात्रा होगी. वर्ष के मध्य में वाहन का सुख मिलेगा. ख्याति एवं राजकीय सम्मान की प्राप्ति होगी. वर्ष के अन्त में शिक्षा में व्यवधान आयेगा. आर्थिक कमी के कारण योजनायें बाधित होंगी. मित्र के कारण हुए विवाद से भागदौड़ रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को भाइयों से राजनैतिक लाभ होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक कमी एवं परेशानी से राहत मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को ख्याति प्राप्ति होगी. राजकीय सम्मान मिलेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को मित्रों एवं भाइयों से राजनैतिक लाभ प्राप्त होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आर्थिक समस्या का समाधान होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को पूंजी निवेश में सतर्कता वांछनीय.

व्यापार भविष्य:-

अधिक श्रावण शुक्ल अष्टमी को स्वाति नक्षत्र के प्रभाव से जौ, चना, तिल, मंूग, मोठ, के भावों में मंदी होगी, सरसों, वनस्पति घी, गुड़ शक्कर, के भाव में घटा-बढ़ी होगी, जीरा, धनियां, लालमिर्च, के भाव में तेजी का योग है. भाग्यांक 7010 है.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news