मेष– भाग्यवर्धक काम बनने का योग है, नए संपर्क आगे बढ़ने में सहायक रहेंगे, व्यापार को बढ़ाने का प्रयास करें, नियमितता का ध्यान रखकर कार्य करना हितकर रहेगा.
वृषभ– साझेदारी की योजना में पंूजी लगाने से लाभ होगा, किसी कार्य में परिश्रम अधिक करना होगा, खर्च की अधिकता रहेगी, शत्रु नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
मिथुन– पुराने कर्ज से छुटकारा मिल सकता है, उत्तराधिकार में संपत्ति मिल सकती है, परिवार में मतभेद रहेगा, दूसरों के कारण परेशानी होगी.
कर्क– आकस्मिक लाभ की उम्मीद है, दोहरे लाभ का अवसर मिल सकता है, वाहन सावधानी से चलायें, अनावश्यक विवाद को टालें, अतिथि आगमन होगा.
सिंह– व्यापारिक अनुबंध लाभदायी रहेगा, मित्रों का सहयोग रहेगा, साहस पराक्रम बढेÞगा, यश की वृद्धि होगी, नई योजनाओं में लाभ होगा.
कन्या- कार्यक्षेत्र में लंबित मामले निपटाना पड़ेंगे, गुमी वस्तु मिल सकती है, कौटुम्बिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, आपसी लोगों को अधिक भरोसा न दें.
तुला– जमीन-जायजाद प्रापर्टी का लाभ होगा, मन में शांति और संतोष रहेगा, आमोद-प्रमोद के कार्य में व्यय होगा, भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.
वृश्चिक– कार्यस्थल पर सहकर्मियों से परेशानी होगी, कार्यों में सावधानी रखें, रूकावट एवं असफलता मिल सकती है, परिश्रम अधिक करना पडेÞगा.
धनु– आपसी विवादों को टालने में ही लाभ है, घरेलू बातों पर अधिक ध्यान न दें, अतिथि आगमन का योग है, किसी अनसोचे कार्य में व्यस्तता रहेगी.
मकर– आकस्मिक लाभ की संभावना है, व्यापारिक समझौते अच्छा लाभ दिला सकते हैं, नौकरी एवं राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी, मन में संतोष बना रहेगा.
कुम्भ– कार्यक्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पडेÞगा, धार्मिक कार्यों में खर्च होगा, आर्थिक समस्या हल होगी, यात्रा लाभदायक रहेगी.
मीन– चल रहे कार्य में लाभ की संभावना से नई योजना हाथ में ले सकते हैं, शत्रु वर्ग परास्त होगा, धार्मिक कामकाज बनने का योग है.
आज जन्म लिए बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, सुशील, व्यक्तित्ववान, मिलनसार, आकर्षक एवं तीब्र बुद्धि का होगा, स्वास्थ्य कुछ समय तक नरम-गरम रहेगा. बुद्धिमत्ता अच्छी रहेगी, अनेक विद्याओं का ज्ञाता होगा, प्रवास का शौकीन रहेगा.
आज का पंचांग:-
रा.मि. 18 संवत् 2080 आषाढ़ कृष्ण पंचमी गुरूवासरे रात 10/22, श्रवण नक्षत्रे रात 10/40, ऐन्द्र योगे रात 10/49, कौलव करणे सू.उ. 5/14, सू.अ. 6/46, चन्द्रचार मकर, शु.रा. 10, 12, 1, 4, 5, 8 अ.रा. 11, 2, 3, 6, 7, 9 शुभांक- 3, 5, 9.
आज जिनका जन्मजिन है उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में आजीविका के क्षेत्र में दौड़धूप और परिश्रम करना होगी. व्यर्थ मनमुटाव रहेगा. वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें. शिक्षा में व्यवधान होगा. वर्ष के मध्य में शासन सत्ता से सुख शुभ सूचना प्राप्त होगी. नौकरी व्यवसाय में सफलता मिलेगी. वर्ष के अन्त में विशेष वृद्धि होगी. संतान का सुख प्राप्त होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शासन से शुभ सूचना प्राप्त होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को स्थाई संपत्ति में वृद्धि होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को नौकरी व व्यवसाय में सफलता मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को परिश्रम की अधिकता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आजीविका के क्षेत्र में परिश्रम होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को नियोजित कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यापार में लाभ प्राप्त होगा.
व्यापार भविष्य:-
आषाढ़ कृष्ण पंचमी को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से सरसों, गुड़, खांड, बाजरा, सुपारी, सौंठ, सोना आदि में तेजी होगी, रूई, कपास, चांदी, में मंदी होगी, वायदा विचार आज के बने भाव पर व्यापार कर लाभ उठायें. भाग्यांक 3754 है.