Saturday, November 15, 2025

पार्षद कामरान अंसारी ने की तालाब की सफाई राजातालाब विगत 50 सालों से इसी स्तिथि में

पार्षद कामरान अंसारी ने की तालाब की सफाई, साफ किया जलकुंभी जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू के साथ ।लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के अंतर्गत राजातालाब क्षेत्र सौंदर्यीकरण कार्य जारी है ,इसी बीच पार्षद कामरान अंसारी के द्वारा तालाब से जलकुंभी निकाला गया

जिसमें वे स्वयं जलकुंभी निकालते हुए नजर आए साथ में जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू भी उपस्थित थे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजातालाब विगत 50 सालों से इसी स्तिथि में था , बाउंड्री एवं चारों कोने से घिरा हुआ था ।

आज कामरान अंसारी द्वारा इस तालाब को सफाई एवं सौंदर्यीकरण कार्य को कराया गया है जिसके लिए समस्त वार्ड की जनता तलाब क्षेत्र के आसपास के लोग कामरान अंसारी का आभार व्यक्त किया एवं सम्मान करते हुए कहा कि इसी तरीके के लोगों की आवश्यकता है जो आने वाले समय में राजनीति को नया आयाम दे सके ।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news