Monday, December 16, 2024

महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करने वाले आरोपी पर पहले से दर्ज हैं आधे दर्जन मामले


इंदौर: शहर में महिलाओं और बच्चियों के अंडरगार्मेंट्स और कपडे चोरी करने वाले आरोपी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कि हैं। आरोपी श्रीकांत के खिलाफ एनएसएस यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया हैं। यह फैसला चोरी के आरोपी श्रीकांत पर पूर्व से दर्ज 8 आपराशिक प्रकरणों को देखते हुए लिया गया हैं। उसपर हाल में ही एक और मामला दर्ज हुआ था।

गौरतलब हैं कि आरोपी श्रीकांत देर रात महिलाओं के अंतःवस्त्र और बच्चियों के कपड़े चोरी कर ले जाता था। उसके इस हरकत से आम जनता के साथ पुलिस भी बेहद परेशान थी। श्रीकांत के खिलाफ लगातार शिकायतें भी मिल रही थी। रिकार्ड निकलने पर मालूम हुआ कि वह आदतन अपराधी हैं। इसके बाद अलग अलग थानों से एफआईआर एकत्र किया गए और फिर एनएसए कि सिफारिश कि गई। हाल ही में आरोपी ने स्कीम 78 में चोरी कि घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में गंभीरता दिखाते हुई कार्रवाई में तेजी दिखाई।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news