Friday, November 14, 2025

शैलेन्द्र नगर में इच्छापूर्ति हनुमान मन्दिर के पास शीघ्र होगा सड़क डामरीकरण, सभापति प्रमोद दुबे ने वार्डवासियों से करवाया भूमिपूजन…

शैलेन्द्र नगर में इच्छापूर्ति हनुमान मन्दिर के पास शीघ्र होगा सड़क डामरीकरण, सभापति प्रमोद दुबे ने वार्डवासियों से करवाया भूमिपूजन…
रायपुर ,नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के तहत शैलेन्द्र नगर में इच्छापूर्ति हनुमान मन्दिर के पास शीघ्र सड़क डामरीकरण का विकास कार्य जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से करवाया जायेगा.

नगर निगम सभापति एवं वार्ड 57 के पार्षद प्रमोद दुबे ने वहाँ पहुंचकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं रायपुर शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाकर अब्बास सहित वार्ड के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों से श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर सड़क डामरीकरण का विकास कार्य स्थल पर वार्डवासियों से प्रारम्भ करवाया.

वार्डवासियों ने सड़क डामरीकरण का विकास कार्य वार्ड में प्रारम्भ होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभापति एवं वार्ड पार्षदप्रमोद दुबे को धन्यवाद दिया. सभापति एवं वार्ड पार्षद ने सड़क डामरीकरण कार्य प्रारम्भ होने पर वार्डवासियों को हार्दिक बधाई दी एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क डामरीकरण का विकास कार्य स्वीकृति के अनुरूप तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news