Monday, December 23, 2024

1 लाख का गांजा बरामद…रायपुर में उड़ीसा का तस्कर पकड़ाया

  • रायपुर : राजधानी पुलिस ने उड़ीसा के गांजा तस्कर को खमतराई इलाके में गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आज सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी तिराहा स्थित बस स्टॉप में एक व्यक्ति अपने पास बैग में अधिक मात्रा में गांजा रखा है जो कही जाने की फिराक में है।
  • जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
  • जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
  • पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम देवीलाल भोई निवासी उड़ीसा का होना बताया। तलाशी में आरोपी के बैग में गांजा मिला। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 11 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,17,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 401/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
  • गिरफ्तार आरोपी – देवीलाल भोई पिता अच्युत भोई उम्र 23 साल निवासी ग्राम खईरा थाना बोंगोमुण्डा जिला बलांगीर उड़ीसा।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news