Thursday, December 19, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना के डराने वाले आंकड़े, आज 450 केस और तीन की मौत …

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 450 मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1761 हो गई है और औसत पॉजिटिविटी दर 10.40 प्रतिशत पहुंच गई है। हालांकि राजधानी रायपुर में राहत की खबर है । इसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। राजधानी में आज 55 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वही तीन लोगों ने अपनी जान गवा दी है।

देखें जिलेवार आंकड़े-

प्रदेश में कल कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1761 हो गई है। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 55 मरीज मिले हैं, वहीं सूरजपुर में 36, बिलासपुर में 31,बालोद से 9, दंतेवाड़ा से 10, रायगढ़ से गौरेला-पेंड्रा – मरवाही से 12, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से 21, बेमेतरा से 25, सरगुजा से 25, कोंडागांव से 25, कोरिया से 26, दुर्ग से 26, कांकेर से 27, धमतरी से 28, राजनांदगांव से 29, बिलासपुर से 31, सूरजपुर से 36, रायपुर से 55 कोरोना संक्रमित पाए गए, वहीं जिला बीजापुर से 1, जांजगीर-चांपा से 3, नारायणपुर से 4 बलरामपुर से 4, सुकमा से 5, जशपुर से 5, कबीरधाम से 5, गरियाबंद से 5, कोरबा से 6 मरीज मिले हैं।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news