Monday, December 23, 2024

“विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस”, छात्रों ने की नेत्र स्वास्थ्य देखभाल शिविर सेवा…

00 श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में मनाया गया

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में “विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस 2023” कार्यक्रम मनाया गया। विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ, एनएच एमएमआई अस्पताल रायपुर से डॉ. सोनल व्यास उपस्थित रही एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. सोनल व्यास का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समाज और ग्रामीण व्यक्तियों के लिए अच्छा करने और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. सोनल व्यास ऑप्टोमेट्री और उनके स्कोप से संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने ऑप्टोमेट्री के महत्व के बारे में भी सभी को बताया और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन कुलपति महोदय एवं मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पहले मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को जानकारी प्रदान की गई तत्प्श्चात ऑप्टोमेट्री विभाग के शिक्षक और छात्रों ने नेत्र स्वास्थ्य देखभाल शिविर से निःशुल्क सेवा प्रदान की। नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर में ऑप्टोमेट्री के विद्यार्थियों द्वारा एसआरयू के 150 से अधिक सदस्यों की जांच की गई जिसमें चालक हाउसकीपिंग स्टाफ, यूनिवर्सिटी स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने जांच कराई।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news