Monday, December 23, 2024

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर


रायपुर । शुक्रवार दोपहर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन के दौरान कार्यालय पर काली स्याही फेंकने और गालीगलौज के मामले में भाजपा की शिकायत पर थाना मौदहापारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं अमित शर्मा, भावेश शर्मा, विनोद कश्यप, अर्पित परगनिहा, शांतनु झा, आकाश शर्मा समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर किया गया है ।


वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाज़ी करने से कार्यालय में हुई क्षति, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी चोट की शिकायत पर थाना खम्हारडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के आवेदन पर थाना खम्हारडीह में भाजपाइयों पर एफआईआर हुई है पुलिस बस में तोड़फोड़ पर जुर्म दर्ज
राजीव भवन में प्रदर्शन के पश्चात् प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा वहाँ से हटाने के पश्चात् कुछ प्रदर्शनकारी शंकर नगर चौक पर बैठ गये थे। कुछ लोगों को वहाँ से उठाकर पुलिस बस में ले ज़ाया जा रहा था। आरोग्य हॉस्पिटल के पास प्रदर्शनकारियों के द्वारा पुलिस बस में तोड़फोड़ की गई। घटना पर थाना सिविल लाइंस में एफआईआर दर्ज़ की गई है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news