Thursday, December 19, 2024

शादी ने अभिनेत्री मसाबा गुप्ता के काम को जरा सा भी प्रभावित नहीं किया

मुंबई (वीएनएस)। ‘मसाबा मसाबा’ और ‘मॉडर्न लव मुंबई’ जैसे स्ट्रीमिंग शो में काम कर चुकी फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने कहा कि शादी ने उनके काम या उनके काम करने के तरीके को जरा सा भी प्रभावित नहीं किया है। अभिनेत्री ‘लवचाइल्ड’ की नवीनतम सौंदर्य पेशकश के लॉन्च पर मीडिया से बात कर रही थीं।

उन्होंने साझा किया कि उनके पति सत्यदीप मिश्रा एक बहुत ही शांत स्वभाग के व्यक्ति हैं और वे दोनों अपनी व्यक्तिगत जिंदगी का उतना ही आनंद लेते हैं जितना एक कपल के रूप में। सत्यदीप मिश्रा को हाल ही में रिलीज हुई स्ट्रीमिंग शो ‘जहानाबाद-ऑफ लव एंड वॉर’ में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने कहा, मेरे पति बाहरी दुनिया से काफी अलग इंसान हैं, वह काफी कूल हैं। इसलिए शादी के बाद कुछ भी नहीं बदला है।
दोनों ने 27 जनवरी, 2023 को शादी कर ली और वे अपने हनीमून के लिए सिर्फ इसलिए नहीं गए क्योंकि वे दोनों अपने काम में व्यस्त हैं। मसाबा ने कहा, मैं काम को लेकर जुनूनी हूं और ऐसा करना जारी रखती हूं, मेरी टीम वास्तव में मेरे हनीमून पर जाने का इंतजार कर रही है ताकि उन्हें कुछ दिनों की छुट्टी मिल सके।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news