भिलाई : नगर पालिक निगम रिसाली की महापौर शशि अशोक सिन्हा इंटरनेशनल काॅलोनी तालपुरी पहुंची। नागरिकों से रूबरू होकर समस्याओं से अवगत हुई। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही तालपुरी में बेहतर सफाई के लिए प्लान तैयार कर धरातल पर उतारेंगी
निगम क्षेत्र में चल रे विकास कार्य और लोगों की समस्याओं को दूर करने महापौर शशि सिन्हा वार्ड भ्रमण कर रही है। मंगलवार को वार्ड एक तालपुरी के नागरिकों से मुलाकात की। निगम की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। नागरिकों का कहना था कि तालपुरी में ए व बी ब्लाक की दूरी काफी ज्यादा है। रोटेशन में गार्डन की सफाई हो रही है, अगर गार्डन का रख रखाव अलग-अलग हाथों से कराया जाए तो यहां की तस्वीर वर्तमान से ज्यादा अच्छी होगी। महापौर ने समस्याओं को दूर करने अलग से प्लान तैयार कर उसे अमल में लाने की बात कही। नागरिकों ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने की शिकायत महापौर से की। वार्ड भ्रमण के दौरान पार्षद सविता ढवस, ब्लाक कांग्रेस के मुकुंद भाऊ, चन्द्रकांत कोरे, एल्डरमेन, संध्या वर्मा, अजीत कुमार यादव, प्रेम साहू, अमनदीप सोढ़ी आदि उपस्थित थे।
पानी मिलने का समय निर्धारित करे
तालपुरी के नागरिकों का कहना था कि ए व बी ब्लाक में पेयजल आपूर्ति निगम द्वारा किया जा रहा है। ओवर हेड भराव समय पर नहीं होने की वजह से नल खुलने का समय निश्चित नहीं रहता। महापौर ने इस समस्या को प्रमुखता से निराकरण करने की बात कही।
महापौर को देख नागरिकों की बंधी आस
बीज निगम क्षेत्र में 30-35 परिवार ऐसे है जो समस्याओं के बीच जीवन यापन कर रहे है। नागरिकों का कहना था कि उनके बीच पहली बार जनप्रतिनिधि पहुंची है। वहां के रहवासियों ने कहा कि 35 परिवार के आवाजाही के लिए सड़क बेहद आवश्यक है। नागरिकों की इस मांग को शीघ्र पूरा करने महापौर ने आश्वासन दिया।