रायपुर। नगर निगम रायपुर के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन काम छोड़कर जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि उन्हें अपनी मेहनत की कमाई नहीं मिल रही है। तनख्वाह नहीं मिलने की वजह से कर्मचारी काम पर आकर हाजिरी लगाकर अन्य काम करने चले जाते हैं। जिससे वार्ड में सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है। रोज कचरा उठाने गाड़ी नहीं मिल पा रहा है। यह मामला कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 का है। वार्ड में सफाई व्यवस्था गड़बड़ाने की वजह से वार्डवासी भी परेशान हैं।
पेमेंट नहीं होने से कर्मचारी काम छोड़कर जा रहे है- पार्षद
वहीं इस मामले पर कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सुशीला धीवर का कहना है कि कमर्चारी काम छोड़कर जा रहे है क्योंकि ठेकेदार उन्हें पेमेंट नहीं दे रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें तनख्वाह नहीं मिल रहा, बहुत कम पैसा देते है तो हम काम नहीं करेंगे। पार्षद ने बताया कि इस समस्या को लेकर मैंने महापौर और जोन कमिश्नर को कई बार शिकायत किया लेकिन इसपर कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें अधिकारियों का कोई दोष नहीं है, उन्हें कठपुतली बनाकर रख दिया गया है। पार्षद ने कहा कर्मचारियों की शिकायत मैंने महापौर के ऑफिस में जाकर और शिविर लगा था तब भी की लेकिन अभी तक इसपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुआ।
ठेकेदार कार्य में करते हैं लापरवाही- जोन कमिश्नर
जोन क्र.5 के कमिश्नर, महेंद्र नाथ पाठक ने कहा पेमेंट हो रहा है। ठेकेदार के अंडर में सारे कर्मचारी आते हैं। कर्मचारियों का ठेकेदार पेमेंट नहीं कर रहे है। उनका जीआईएस, ईपीएफ जमा नहीं होता अगर ये सब जमा करके मेरे पास लाएंगे तो मैं पेमेंट करूँगा। ठेकेदार देरी करते हैं इसलिए पेमेंट नहीं होता। उन्होंने आगे बताया कि अगर जीआईएस और ईपीएफ जमा नहीं होगा तो जोन कमिश्नर पर कार्यवाही होगी ये सारे प्रावधान हैं। वे पूरे प्रोसेस के साथ बिल नहीं जमा करते हैं इसके कारण देरी होती है। अधिकारी का साफ तौर पर कहना है कि पेमेंट प्रोसेस में पूरी लापरवाही ठेकेदार की है।
निगम में पेमेंट की कोई शिकायत नहीं, तेजी से चल रहा काम- महापौर ढेबर